भारतीय मजदूर संघ फरीदाबाद ने प्रधानमंत्री के नाम दिया सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन

फरीदाबाद – 26 अप्रैल। भारतीय मजदूर संघ और सम्बन्धित सभी संगठनों के पदाधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा माननीय प्रधानमंत्री महोदय,भारत सरकार को उपायुक्त महोदय, फरीदाबाद के माध्यम से ज्ञापन दिया गया । प्रदर्शन में भारतीय मजदूर संघ से सम्बन्धित निम्न यूनियनों ने हिस्सा लिया। नगर निगम कर्मचारी संघ , हरियाणा टूरिज्म कर्मचारी संघ, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, ग्रामीण ट्यूबवेल ऑपरेटर ऑर्गेनाइजेशन (जलकर्मी) ,आई टी आई अनुदेशक कर्मचारी संघ, अनुबन्धित विद्युत कर्मचारी संघ,एन पी सी कर्मचारी संघ,एन एच पी सी कर्मचारी संघ,तेल अनुसंधान कर्मचारी संघ (इन्डियन ओयल), पंजाब नेशनल बैंक कर्मचारी ऑर्गेनाइजेशन,लैब अटेंडेंट कर्मचारी संघ, ग्रुप 4 कर्मचारी संघ संगठन उपस्थित रहे ।

आज के धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता श्री शैलेश चौधरी कार्यकारी अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ फरीदाबाद ने की मंच संचालन नीरज त्यागी जिला मंत्री ने किया। ज्ञापन देने से पूर्व उपस्थित कर्मचारियों को प्रेम सिंह रावत,बाबू भड़ाना,अमित कुमार तिगांव खण्ड,लाला राम शर्मा आई टी आई अनुदेशक,निगम महामंत्री मटरू लाल, सुरेन्द्र देशवाल स्वास्थ्य से,नवीन रावत ग्रुप 4 से,राम प्रकाश मछगर, प्रभु शंकर टूरिज्म आदि वक्ताओं ने संबोधित करते हुए इक_े हो कर भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले संगठित होने का आह्वान किया । शैलेश चौधरी ने संगठन की उपलब्धि सबके सामने रखी।नीरज त्यागी जिला मंत्री भारतीय मजदूर संघ फरीदाबाद ने पटना में सम्पन्न 20 वें त्रैवार्षिक अधिवेशन में पारित प्रस्तावों बारे विस्तार से जानकारी दी ।सी टी एम श्री अमित जी को ज्ञापन दिया गया । सभी उपस्थित साथियों का धन्यवाद करते हुए शैलेश चौधरी कार्यकारी अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ फरीदाबाद ने भविष्य में ओर भी अधिक संख्या में उपस्थित रहकर संघर्ष का आह्वान किया।

You might also like