साई धाम में सामूहिक विवाह समारोह में 14 जोड़े बंधे वैवाहिक बंधन में
फरीदाबाद 23 अप्रैल। साई धाम द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह में 14 जोड़ों को परिणय-सूत्र बंधन में बाधा गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि न्यायधीश राजेश गर्ग, विधायक राजेश नागर व निवर्तमान महापौर सुमन बाला स्वागत अंगवस्त्र पहना कर किया गया। शिरडी साई बाबा स्कूल नि:शुल्क उत्तम शिक्षा के साथ-साथ नि:शुल्क भोजन, स्टेशनरी, यूनिफार्म देने के लिए जाना जाता है। इस विद्यालय में सभी आधुनिक सुविधाऐं उपलब्ध हैं। साई धाम स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांकृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डा0 मोतीलाल गुप्ता ने अपने संदेश में नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि हमें सामूहिक विवाह को प्रोत्साहित करना चाहिए ताकि दहेज प्रथा जैसी बुराईयों को रोका जा सके।
यह भी पढ़ें
उन्होंने कन्याओं की षिक्षा पर बल देते हुए कहा कि कन्याओं को विवाह 21वर्ष होने पर ही करें। इस कार्य्रक्रम में मुख्य रूप से साई धाम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता, प्रदीप सिंगल, अजय गुप्ता, रोहित जैनेन्द्र जैन, बीएस जैन, सावित्री शर्मा, मनोहर पुनयानी, सुनील खंडूजा, अश्वनी झाम्ब, लक्ष्मण गोयल, सीके मिश्रा, रश्मी मिश्रा, ईशा गुप्ता, नीरज गुप्ता, केदारनाथ अग्रवाल, नीरा गोयल व अन्य गणमान्य व्यक्ति सम्मलित हुए। सभी ने साई धाम के कार्यों की प्रशंसा की एवं नवविवाहित जोड़ों को आषीर्वाद दिया। संस्था द्वारा विवाह के बंधन में बंधे 14 जोड़ों को घर-गृहस्थी के लिए हर प्रकार का घरेलू सामान जैसे सिलाई मशीन, गैस चूल्हा, बर्तन, कपड़े, बिस्तर, फोल्डिंग बैड इत्यादि दिया गया। सभी दूल्हा-दुल्हनों के परिजनों ने साईं धाम के इस आयोजन की हृदय से प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचलान आजाद शिवम् दीक्षित ने सुचारू रूप से किया। गया।
साई धाम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता व शिरडी साई बाबा स्कूल की प्रधानाचार्या बीनू शर्मा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया एवं नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनायें दी। इसी श्रृंख्ला में आज साई धाम में फरीदाबाद के सबसे बड़े हॉस्पिटल अमृता के तत्वधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बीपी, शुगर, इसीजी जांच नि:शुल्क की गई साथ डॉ. एच पलजर, इंर्टनल मेडिसीन, डॉ. अदिति दूबे, महिला रोग विशेषज्ञ, डॉ. वरूण, हड्डी रोग विशेषज्ञ ने नि:शुल्क परामर्श दिया। इस शिविर में लगभग 100 व्यक्तियों ने स्वास्थ की जांच कराई। इस अवसर साई धाम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता ने अमृता हॉस्पिटल का हार्दिक धन्यवाद दिया। इस अवसर पर अमृता हॉस्पिटल के आसुतोष पांडे व उनके सहयोगी तथा साई धाम सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।