क्राइम ब्रांच बॉर्डर ने आरोपी चोर को गिरफ्तार कर 1 सीएनजी ऑटो, 2 मोबाइल फोन तथा ₹12000 नकद किए बरामद
फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच बॉर्डर प्रभारी संदीप कुमार की टीम ने चोरी के 2 मुकदमों में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सलमान है जो फरीदाबाद के इंदिरा नगर का निवासी है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ फरीदाबाद में चोरी की धाराओं के तहत दो मुकदमे दर्ज है जिसमें एक मुकदमा मुजेसर तथा दूसरा सेक्टर 58 में दर्ज है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदी है और नशे की आपूर्ति के लिए ही चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। आरोपी ने मुजेसर एरिया से मोबाइल फोन व नकदी चोरी किए थे तथा सेक्टर 58 एरिया से सीएनजी ऑटो चोरी किया था। आरोपी द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर उसके कब्जे से 2 मोबाइल फोन, 1 सीएनजी ऑटो तथा ₹12000 नकद बरामद किए गए हैं। पुलिस पूछताछ के होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।