राष्ट्रपति भवन में आयोजित फेस्टीवल ऑफ इनोवेशन एंड इंटरप्रेन्योरशिप में जीवा के छात्रों का शैक्षणिक भ्रमण

फरीदाबाद : फरीदाबाद सैक्टर 21 बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल के कक्षा छठी से लेकर बारहवीं तक के छात्रों के लिए विशेष शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। छात्रों को राष्ट्रपति भवन में आयोजित फेस्टीवल ऑफ इनोवेशन एंड इंटरप्रेन्योरशिप ;फाईनद्ध की ओर से आयोजित सांइस की प्रदर्शनी का भ्रमण कराया गया। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन माननीय राष्ट्रपति महोदया श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के कर कमलों द्वारा दिनांक 10ध्4ध्23 को किया गया था। राष्ट्रपति महोदया देश के भविष्य के लिए बहुत सजग हैं और आने वाली पीढ़ी को वे अधिक से अधिक तकनीकी शिक्षा एवं नवीन शिक्षा पद्धति से अवगत करवाना चाहती है। इसलिए इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया और विभिन्न स्कूली छात्रों को इस प्रदर्शनी में आंमत्रित किया गया। इस आयोजन में देश के विभिन्न हिस्सों से स्कूली छात्रों ने भाग लिया।

जीवा पब्लिक स्कूल में भी छात्रों के सर्वांगीण विकास की ओर विशेष ध्यान दिया जाता है इसलिए इस प्रदर्शनी में विद्यालय के अधिकतर छात्रों ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस प्रदर्शनी में छात्रों ने नवीन एवं परिवर्तानात्मक प्रोजेक्टस देखें ए छात्रों ने नवीन विचारों को भी जानाए वहां पर दिखाए गए प्रोजेक्ट शोकेस के माध्यम से भी बहुत कुछ जाना। छात्रों का यह भ्रमण अत्यंत महत्वपूर्ण रहा क्योंकि आने वाले समय में इस प्रकार के नवीन तकनीक को जानना सभी के लिए बहुत उपयोगी एवं जरूरी है। मु⪁यत: यह संस्था भारत सरकार की साईंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के साथ मिलकर कार्य करती है एवं यह आम लोगों की क्रियाशीलता को स⪐मानित और प्रोत्साहन भी देती जिससे कि प्रतिभावान लोगों और विद्यार्थियों को अवसर मिले यह प्रर्दशनी छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी है क्योंकि जब बच्चे नई तकनीकों को देखते है तभी वह नए विचारों को सीखते एवं उनको प्रयोग में लाते हैं।

You might also like