राष्ट्रीय पार्टी बनने पर आप जिला कार्यालय पर बटे लड्डू

फरीदाबाद। आम आदमी पार्टी को चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दे दिया है, जिसको लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। मंगलवार को इसी क्रम में आम आदमी पार्टी जिला कार्यालय पर मिठाई बांटकर एक-दूसरे को बधाई दी गई। इस मौके पर आप नेता धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि लोकसभा चुनावों से पहले राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलना पार्टी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, इतने कम समय में राष्ट्रीय पार्टी? ये किसी चमत्कार से कम नहीं। भड़ाना ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि आज देश के करोड़ों लोगों ने हमें यहां तक पहुंचाया है और लोगों को हमसे बहुत उम्मीद है, और हम ये उम्मीद कभी टूटने नही देंगे। उन्होनें कहा कि आज हर कोई आप पार्टी से प्रभावित है और पूरे देश में दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर विकास चाहता है।

उन्होने भाजपा पर तंज कस्ते हुए कहा कि भाजपा सरकार केवल देश में भ्रष्टाचार महंगाई और भुखमरी को बढ़ाने का काम कर रही है और विकास के नाम पर लोगों को टूटी फूटी सडक़ें और महंगाई की मार प्रदान कर रही है। एक तरफ हरियाणा में भाजपा सरकार लगातार भ्रष्टाचार फैला रही रही है। तो, वहीं हरियाणा से लगते पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार दिन-ब-दिन विकास के नए आयाम छू रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर पूरे देश में दिल्ली और पंजाब की दर पर विकास किए जाएंगे और देश को नए आयामों तक पहुंचाया जाएगा। इस मौके पर हितेश पालटा, रणधीर भड़ाना, पप्पू सरपंच, श्यामवीर भड़ाना, राजा भैया, राम गौर, सुभाष बघेल, फैजल खान, विनोद कुमार, राम नारायण यादव के साथ अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

You might also like