आईएमए फरीदाबाद ने टाउन पार्क में किया पैदल मार्च और आम जनता को दिए स्वास्थ्य के सुझाव
फरीदाबाद। आज विश्व स्वास्थ्य दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर आईएमए फरीदाबाद में सेक्टर 12 टाउन पार्क में सुबह 7:00 बजे समर्पण दिवस मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईएमए फरीदाबाद प्रधान डॉक्टर दिनेश गुप्ता ने की। इस अवसर पर आईएमए की महिला विंग ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी डॉक्टर्स भारतीय ध्वज के नीचे बैनर और पोस्टर लेकर एकत्रित हुए। सभी डॉक्टर ने अपने मरीजों के प्रति निस्वार्थ सेवा करने की शपथ ली।
यह भी पढ़ें
इसके बाद वहां इक_े हुए डॉक्टर्स ने पैदल मार्च करते हुए पार्क का चक्कर लगाया। सभी डॉक्टर्स ने पार्क में सैर कर रहे आम लोगों को अच्छे स्वास्थ्य की जानकारी और शुभकामनाएं दी।और उन्हें स्वस्थ जीवन जीने के टिप्स दिए। इस अवसर पर आईएमए हरियाणा के सीनियर संरक्षक डॉ नरेश जिंदल ने बताया कि भारतवर्ष में 70प्रतिशत स्वास्थ्य सेवाएं प्राइवेट डॉक्टर ही उपलब्ध करवा रहे हैं जबकि गवर्नमेंट डॉक्टर सिर्फ 25प्रतिशत से 30प्रतिशत ही स्वास्थ्य सुविधाएं देते हैं।
इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉक्टरों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से हरियाणा के संरक्षक डॉ अनिल गोयल, डॉ रामानंद रस्तोगी, डॉ प्रताप सिंह तंवर,डॉ सुरेंद्र दत्ता, डॉ वीरेंद्र सिंह, डॉ अनिल डूडेजा, डॉ दीपा गुप्ता, डॉ रेनू वाधवा, डॉ शिल्पा गुप्ता ,डॉ योगेश गुप्ता, डॉक्टर सुदर्शन गुप्ता, डॉक्टर सुनील पाराशर, डॉक्टर गुलशन गुलयानी, डॉ रीता डूडेजा, डॉक्टर अरुण कुंडू,डॉक्टर अनु गुलानी, डॉ सुनीता शर्मा डॉ मनीषा गुप्ता, डॉ अरुणा, डॉ अंजू गुप्ता, डॉ वंदना आदि उपस्थित थे।