भाजयुमो फरीदाबाद ने सदस्यता कर जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा को सौंपी सदस्यता पुस्तकें

भाजयुमो जिला अध्यक्ष पंकज सिंगला के नेतृत्व में फरीदाबाद युवा मोर्चा ने बनाएं 40 हज़ार से ज्यादा सदस्य
फरीदाबाद। आज अटल कमल भाजपा जिला कार्यालय पर भाजयुमो जिला अध्यक्ष पंकज सिंगला ने अपनी सदस्यता कर पुस्तकों को भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा को सौंपा । इस अवसर पर भाजपा जिला विस्तारक मनजीत सिंह जांगड़ा, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष कार्तिक वशिष्ठ,योगेश तेवतिया,जिला सचिव मनीष यादव व भाजयुमो जिला मिडिया प्रमुख गौतम भड़ाना उपस्तिथ रहे। भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया कि पूरे प्रदेश में सदस्यता अभियान चल रहा है । इस सदस्यता अभियान में नए लोगों को पार्टी से जोडऩे का कार्य संगठन के द्वारा किया जा रहा है । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ भी इस कार्य में लगे हुए हैं और उनके मागदर्शन में सभी मोर्चे,व्यावसायिक और व्यापार प्रकोष्ठ भी इस कार्य में लगे हुए हैं ।

भाजयुमो फरीदाबाद को भी नए लोगों और युवाओं को जोडऩे का लक्ष्य मिला हुआ था इसी कढ़ी में भाजयुमो फरीदाबाद ने आज 40250 सदस्य पूर्ण कर जिला को अपनी सदस्यता पुस्तकें सौंपी हैं। इन नए बने सदस्यों से पार्टी को और अधिक मजबूती मिलेगी । भाजयुमो जिलाध्यक्ष पंकज सिंगला ने बताया कि भाजयुमो फरीदाबाद के सभी जिले व मंडल के कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जिसमें सभी भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ बढ़ चढ़ कर भाग लिया और उसका ही परिणाम है कि आज हमारी 40हज़ार 2 सौ पचास लोगों की सदस्यता पूर्ण हुई है जिसकी पुस्तकें भाजयुमो फरीदाबाद ने भाजपा जिलाध्यक्ष को सौंपी हैं । मैं अपनी और से इस कार्य में लगे सभी कार्यकर्ताओं को साधुवाद देता हूँ और नए बने सदस्यों को बधाई देता हूँ ।

You might also like