पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने की माता के जागरण में शिरकत, पूर्व पार्षद नगर निगम धर्मपाल ने किया था कार्यक्रम का आयोजन

फरीदाबाद।। नवरात्रि के पावन अवसर पर शहरभर में जगह जगह माता की चौकी ओर जागरण का आयोजन किया जा रहा है ओर नवरात्रो को धूम धाम् से लोग मना रहे है। इसी कड़ी में कल रात राम नगर नजदीक बाटा फ्लाईओवर के पास स्थित सेक्टर 20बी में नवरात्रि के उपलक्ष्य में माता के जागरण का आयोजन नगर निगम फऱीदाबाद से पूर्व पार्षद रहे धर्मपाल द्वारा किया गया था, जिसमें माता के जागरण के अलावा विभिन्न प्रकार की मनमोहक झांकियों का कार्यक्रम भी था । उपरोक्त कार्यक्रम में पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। जिस पर सभी राम नगर वासियों ओर पूर्व पार्षद धर्मपाल व उनकी बेटी निवर्तमान पार्षद सुमन भारती ने पूर्व मंत्री के कार्यक्रम में पहुंचने पर आभार जताया। पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने कार्यक्रम में पहुंचकर सबसे पहले माता के चरणों में माथा टेक आशीर्वाद लिया ओर कहा की माता रानी हमेशा प्रदेश व फरीदाबाद के हर परिवार को खुशियाँ प्रदान कर अपना आशीर्वाद हमेशा क्षेत्र की जनता पर बनाये रखे। इस मोके पर अन्य सेकड़ो लोग राम नगर नगर से उपस्थित थे।

You might also like