चोरी के वाहन खरीदने वाले 2 आरोपियो को क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 की टीम ने किया गिरफ्तार, 2 मोटरसाइकिल बरामद
फरीदाबाद)। डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा अपराधिक गतिविधियो में संलिप्त आरोपियो कि धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 प्रभारी सुन्दर सिंह की टीम ने चोरी के वाहन खरीदने वाले 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में रहीस और रोहित का नाम शामिल है। आरोपी रोहित दिल्ली के निर्मल विहार का तथा आरोपी रहीस नहूं जिले के पुन्हाना के गांव गांव जैमत का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रो से प्राप्त सूचना से आरोपी रहीस को समयपुर चुंगी से तथा आरोपी रोहित को पवन अस्पताल से चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियो से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी रहीस मोटरसाइकिल को राजस्थान के कामा किसी व्यक्ति से 7000/-रु में खरीद कर लाया था। आरोपी रोहित चोरी की मोटरसाइकिल को नहूं किसी व्यक्ति से 8000/-रु में खरीद कर लाया था। दोनों आरोपी दिल्ली में चोरी की वारदातों को अनजाम देते है। कई बार जेल जा चुके है। दोनों आरोपी नशा करता है नशे पूर्ति के लिए चोरी की वारदातों को अनजाम देते है। दोनों आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।