एनआईटी 86 के ग्रामीण इलाकों में आम आदमी पार्टी से जुडऩे के लिए लोगों की लगी भीड़ : धर्मबीर भड़ाना
फरीदाबाद, 20 मार्च : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री संदीप पाठक की देखरेख में पूरे हरियाणा में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। उन्हीं के दिशा निर्देशों के अनुसार सोमवार को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता धर्मबीर भड़ाना के नेतृत्व में एनआईटी 86 के ग्रामीण आंचल में सदस्यता अभियान चलाया गया। एनआईटी 86 में चलाए जा रहे इस सदस्यता अभियान की शुरुआत गांव धौज से की गई, जहां पर काफी लोगों ने पार्टी से जुडऩे की उत्सुकता दिखाई और पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व एवं उनकी नीतियों से सभी लोग खुश हैं और पार्टी से जुडऩा चाहते हैं। इस अवसर पर आप नेता धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि लोगों का मोह तेजी से आम आदमी पार्टी की तरफ हो रहा है और वो जानते हैं कि लोगों का कोई पार्टी भला कर सकती है, तो वह केवल आप पार्टी है। सोमवार को भी दर्जनो साथियों ने आप आदमी पार्टी का दामन थामा। उन्होंने कहा कि दिल्ली एमसीडी चुनावों में जीतने के बाद लोगों का मोह तेजी से आम आदमी पार्टी की तरफ बढ़ रहा है। भड़ाना ने कहा कि भाजपा सरकार डरी हुई और इसी डर के कारण नगर निगम चुनावो से भाग रही हैं क्योकि इस बार जनता ने नेक नियत वाली आम आदमी पार्टी को चुनने का फैंसला कर लिया हैं। फरीदाबाद में होने वाले नगर निगम चुनावों को लेकर भड़ाना ने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि मजबूत प्रत्याशियों को मैदान में उतारा जाए, जो जीत पार्टी की झोली में डाल सके। उन्होंने कहा कि बहुत खुशी की बात है लोग लगातर आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहें है और पार्टी का विस्तार कर रहें हैं। उन्होने कहा कि नगर निगम चुनावो के साथ-साथ आम आदमी पार्टी पूरे हरियाणा में तैयारी कर रही है और कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोडऩे का प्रयास किया जा रहा है। हम चाहते हैं 2023 तक पार्टी पूरे प्रदेश में मजबूती के साथ खड़ी हो जाए और अधिक से अधिक लोग पार्टी से जुड़ें। इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता भीम यादव, पार्षद पद के भावी उम्मीदवार मेहरचंद हर्षाना आदि मौजूद रहे। इन्होंने कहा कि जिस प्रकार से लोगों में पार्टी से जुडऩे के लिए होड लग रही है, उससे निश्चित रूप से यह बात तय है कि आने वाले विधानसभा चुनावों में हरियाणा में आप पार्टी की सरकार बनेगी।