जिला फरीदाबाद में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता द्वारा अवैध बोरवेल पर की गई कार्रवाई रिपोर्ट
जिला फरीदाबाद में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता द्वारा अवैध बोरवेल पर की गई कार्रवाई रिपोर्ट।
फरीदाबाद : दिनांक 15 मार्च 2023 को एक गुप्त सूचना मिली कि देवीराम नामक व्यक्ति द्वारा गली नंबर 3 सूरदास कॉलोनी गांव मिर्जापुर में अवैध रूप से बोरवेल लगाया हुआ है तथा भूजल दोहन करते हुए बड़े-बड़े टैंकरों के माध्यम से स्थानीय फैक्ट्रियों में पानी सप्लाई किया जाता है। यदि संबंधित विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर कार्रवाई की जाए तो अवैध रूप से किए जा रहे भूजल दोहन पर अंकुश लगाया जा सकता है।
प्राप्त सूचना के आधार पर जगदीश निरीक्षक व राजेंद्र कुमार उप निरीक्षक द्वारा श्री गौतम भाटी कनिष्ठ अभियंता नगर निगम फरीदाबाद (बल्लभगढ़ जोन) व श्री रविंद्र सिंह कनिष्ठ अभियंता डीएचबीवीएन उपमंडल बदरौला के साथ देवी सिंह के अवैध बोरवेल का निरीक्षण किया गया।
औचक निरीक्षण पर पाया गया कि देवी सिंह द्वारा इस स्थान पर बिना किसी वैध अनुमति के बोरवेल लगाया हुआ है तथा बड़े-बड़े टैंकरों के माध्यम से स्थानीय फैक्ट्रियों में पानी सप्लाई किया जा रहा है।
श्री गौतम भाटी कनिष्ठ अभियंता नगर निगम फरीदाबाद द्वारा इस अवैध बोरवेल पर कार्रवाई करते हुए बोरवेल पर लगी मोटर व अन्य उपकरणों को कब्जे में ले लिया गया तथा बोरवेल को (Dismantal) नष्ट कर दिया गया।
श्री देवी सिंह द्वारा यहां पर बिजली विभाग से वैध बिजली कनेक्शन लिया पाया गया। जिसमे किसी प्रकार की कोई अनियमितता सामने नहीं आई।