जिला फरीदाबाद में एक ढाबे तथा एक अवैध आहते पर CM फ्लाइंग की रेड
जिला फरीदाबाद में एक ढाबे तथा एक अवैध आहते पर CM फ्लाइंग की रेड
रेड न0 1 – दिनांक 6 मार्च 2023 को मुख्यमंत्री उड़नदस्ता फरीदाबाद को सूचना प्राप्त हुई कि बाई पास रोड सेक्टर 2 फरीदाबाद के निकट अनिल पुत्र चंद्र सिंह निवासी गांव चंदावली जिला फरीदाबाद द्वारा ढाबा चलाया जा रहा है और उसी ढाबे में आम नागरिकों को शराब पीने के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। आम नागरिक ढाबे पर शराब पीकर हंगामा करते रहते है।
प्राप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस द्वारा जगदीश निरीक्षक मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम के साथ उपरोक्त ढाबे पर रेड की गई तथा पाया कि यहां पर अनिल पुत्र चंद्र सिंह द्वारा आम नागरिकों को शराब पीने के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। यहां पर 3 व्यक्ति शराब पीकर आपस मे हंगामा भी करते पाये।
इस संबंध में प्रधान सिपाही इंदर सिंह की तहरीर पर आरोपी चंद्र सिंह अनिल पुत्र चंद्र सिंह व 3 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ धारा 160 भा.द.स. व हरियाणा आबकारी संसोधित अधिनियम 2020 की धारा 72 C की उपधारा C के तहत स्थानीय पुलिस थाना शहर बल्लभगढ़ में आपराधिक अभियोग अंकित करते हुए आगामी कार्रवाई की जा रही है। आरोपी अनिल पुत्र चंदर सिंह व 3 अन्य व्यक्तियों को मौका से ही गिरफ्तार कर लिया गया।
2. इसी प्रकार एक अन्य गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि गांव अनंगपुर चौक से थोड़ा, आगे सूरजकुण्ड रोड पर एक अवैध अहाता चलाया जा रहा है। अहाता संचालक द्वारा बिना सरकारी फीस भरे अहाता चलाकर सरकार के राजस्व का नुकसान किया जा रहा है।
इस सूचना के आधार पर ESI सतीश कुमार द्वारा श्री तरुण आबकारी निरीक्षक के साथ सूरजकुंड रोड पर अनंगपुर चौक से थोड़ा आगे शराब ठेके के साथ बने टीन शेड में अवैध अहाता चलता पाया गया । मौका पर हाजिर मिले अहाता संचालक राजेश जेठरा से वेध अनुमति पेश करने बारे कहा लेकिन मौका पर वह कोई वैध अनुमति पेश नही कर सका। जिस सम्बध में श्री तरुण आबकारी निरीक्षक की तहरीर पर त्रुटिकर्ता के खिलाफ थाना सूरजकुंड में अभियोग अंकित किया गया है।