सामान नीलामी के लिए वर्ष 2022-23 की खुली बोली के टेंडर जिला कारागार फरीदाबाद के कार्यालय में  07 मार्च को : जेल अधीक्षक जय किशन छिल्लर

फरीदाबाद,। जेल अधीक्षक जय किशन छिल्लर ने कहा कि जिला जेल फरीदाबाद में वर्ष 2010 से अभी तक विभिन्न प्रकार का टूटा फूटा लोहा व प्लास्टिक का सामान नीलामी के लिए वर्ष 2022-23 की खुली बोली के टेंडर जिला कारागार के कार्यालय में 07-03-2023 को प्रातः 11.30 बजे होगा। उन्होंने सभी इच्छुक ठेकेदारो से अनुरोध किया है कि निर्धारित तिथि व समय पर पहुंच कर टेंडर के लिए बोली देवें। टेंडर की शर्तें इस प्रकार है। बोलीदाता को अपने टेंडर के लिए 10000 /- रुपये बतौर धरोहर राशी अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में जमा करवानी होंगी, जो स्वीकृत ठेकेदार को छोड़कर अन्य बोलीदाताओं को मौके पर वापिस कर दी जायेगी। वहीं अधीक्षक जेल को यह अधिकार होगा कि वह बिना कारण बताए किसी भी नीलामी को स्वीकृत या अस्वीकृत कर सकता है। टेंडर में उत्पन्न किसी भी प्रकार के झगड़े या व्यवधान का निपटारा स्थानीय न्यायालय में होगा। कबाड़ को उठाने के लिए अपना वाहन लेकर आयेगा व समय पर कबाड़ को उठायेगा।

You might also like