करनाल में मिला पुलिस ASI का शव, आईजी ऑफिस में जाने के लिए निकले थे, मौत की वजह साफ नहीं
करनाल : कैथल रोड पर मंजुरा गांव के पास हरियाणा पुलिस के एक एएसआई का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक का शव पुलिस की वर्दी में था। मृतक की पहचान निसिंग थाना में कार्यरत एएसआई अशोक के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें
जानकारी के अनुसार एएसआई किसी काम के सिलसिले में निसिंग से करनाल जा रहे थे। इस बीच पुलिस को सूचना मिली की कैथल रोड पर मंजुरा गांव के पास एक व्यक्ति का शव मिला है, जो पुलिस की वर्दी में है। इस सूचना पर पुलिस और FSL की टीम मौके पर पहुंचती और मामले की जांच शुरु की। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि एएसआई की मौत मौत किसी हादसे में हुई है या फिर उन्हें हार्ट अटैक आया है। इसके अलावा भी पुलिस इस मामले में कई एंगल से जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही एएसआई की मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।