मुख्यमंत्री उडन दस्ता द्वारा 7 आर.एम.सी. प्लांटों का किया औचक निरीक्षण
जिला फरीदाबाद में प्रदूष्ण की रोकथम के लिए मुख्यमंत्री उडन दस्ता द्वारा 7 आर.एम.सी. प्लांटों का किया औचक निरीक्षण।
फरीदाबाद : मुख्यमंत्री उडन दस्ता (ह.) फरीदाबाद को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि जिला फरीदाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में बिना संबधित विभाग की अनुमति के आर.एम.सी. प्लांट चालाये जा रहे हैं। जिससे प्रदूष्ण स्तर बढ रहा है तथा अन्य अनियमितताओं की भी संभावना है। यदि चैकिंग की जाये तो सच्चाई सामने आ सकती है।
इस सूचना के आधार पर दो अलग-2 टीम तैयार की गई जिनमें श्री सतबीर सिंह व राजेन्द्र कुमार उप निरीक्षक मुख्यमंत्री उडन तस्ता (ह.) फरीदाबाद द्वारा श्री अभिजीत तवंर ए.ई.ई. व श्री ठाकुर लाल सहायक प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, श्री योगेश, प्रवीन बैंसला व श्री करण रावत जे.ई. नगर निगम फरीदाबाद, श्री राम दत्त भारद्वाज फायर अधिकारी व श्री रमेश कुमार एस.एफ.ओ. अग्निशमन विभाग फरीदाबाद व बिजली विभाग की संयुक्त टीम के साथ जिला फरीदाबाद के बल्लबगढ, एन.आई.टी. व नहरपार क्षेत्र में चल रहे 7 आर.एम.सी. प्लांटों का औचक निरीक्षण किया गया।
संयुक्त टीम द्वारा मैसर्ज दिनेश चंद्रा आर. अग्रवाल इंफ्राकोन प्रा.लि. निकट डिस्टिक जेल नीमका सेक्टर 73 फरीदाबाद, मै. अग्रवाल कंक्रीट आई.एम.टी. गांव नवादा बल्लभगढ़ व मंगला रेडीमिक्स प्रा.लि. ग्लोबल इंडस्ट्रियल पार्क सेक्टर 73 गांव मिर्जापुर फरीदाबाद का औचक निरीक्षण किया गया। इन आर.एम.सी. प्लांटों पर संबंधित विभागों द्वारा वैद्य अनुमति/एन.ओ.सी. लेनी पाई गई, लेकिन प्रदूष्ण नियंत्रन करने बारे कुछ अनियमित्ताऐं सामने आई है। जिस संबंध में नियमानुसार नोटिस जारी किया जायेगा।
नहरपार क्षेत्र में एन.एस. कंक्रीट सोल्यूशन प्रा.लि. सैक्टर-88 माता अमृतानंदमई मार्ग फरीदाबाद, व जे.पी. एण्ड ब्रदर्स कंक्रीट गांव रिवाजपुर की संपदा में चलते पाये गये। इन दोनो आर.एम.सी. प्लांट संचालकांे द्वारा वैद्य अनुमति लेकर चलाने पाये गये तथा गुरुग्राम रोड पर कामधेनू रेडीमिक्स कंक्र्रीट व न्यूटैक कंक्रीट पाली से भांखरी रोड पर हर्ष टेªडर्स कम्पनी के सामने आर.एम.सी. प्लांट लगे पाये गये लेकिन निरीक्षण के समय बंद मिले। जिस संबंध में संबधित विभाग के अधिकारियों ने बतलाया कि न्यूटैक कंक्रीट नाम से चल रहा पूर्णतः अवैध है। इस प्रकार 7 आर.एम.सी. प्लांटों में से 1 प्लांट संचालक द्वारा कोई वैद्य अनुमति लेनी नहीे पाई गई है तथा अन्य 6 के द्वारा अनुमति तो लेनी पाई गई है लेकिन निरीक्षण के समय पाई गई त्रुटियों के संबंध में संबंधित विभाग द्वारा नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।