सूरजकुंड मेला प्राधिकरण के मैनेजिंग डायरेक्टर नीरज कुमार ने किया हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की स्टाल का दौरा

फरीदाबाद, 10 फरवरी : सूरजकुंड मेला जब से शुरू हुआ है तब से अरावली की पहाड़ियां एक बार फिर से गुलजार हो रखी है। इस बार भी सूरजकुंड मेले का आयोजन 3 फरवरी से 19 फरवरी तक किया जा रहा है। हर बार की तरह एक बार फिर हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, चंडीगढ़ (हरियाणा) द्वारा मेला परिसर में स्टाल लगाई गई है जिसका नंबर 124 है। इस बार हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव श्रीमती रंजीता मेहता के कुशल नेतृत्व में सूरजकुंड मेले में पुनः एक बार स्टाल के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा कमलेश शास्त्री को स्टॉल के लिए मेले में नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
आज स्टॉल पर सूरजकुंड मेला प्राधिकरण के मैनेजिंग डायरेक्टर नीरज कुमार ने दौरा किया। उन्होंने जिला मेवात के बच्चों में कुशल महिलाओं द्वारा निर्मित चंगेरी, डोडिया, थालपोश, बंदरबन, बिजना, हाथ का पंखा आदि सामान को देखा सभी सामान को देखकर उन्होंने जमकर तारीफ भी की। उन्होंने परिषद द्वारा समाज के हित व उत्थान के लिए चलाए जा रहे कार्यों व गतिविधियों की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि आज के युग में एक कुशल कारीगर है ऐसे बच्चे जिसके पास अपनी कला काबिलियत रहो ना रहे वे वास्तविक शब्दों में एक काबिल इंसान है।
इस मौके पर जिला बाल कल्याण अधिकारी कम नोडल अधिकारी कमलेश शास्त्री जिला सेवा प्रकोष्ठ पलवल जिला संयोजक आशा भारद्वाज, पत्रकार बीडी कौशिक, मनोज भारती, कार्यक्रम अधिकारी रामेश्वर रावत व अन्य अतिथि गण मौजूद रहे।

You might also like