राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद के प्राचार्य श्री महेन्द्र कुमार गुप्ता जी के दिशानिर्देशन में सात दिवसीय NSS कैम्प यूनिट III का शुभारंभ फ़रीदाबाद बल्लभगढ़ के चंदावली गाँव में किया जा गया। कैम्प की शुरुआत शिव सीताराम मंदिर में हवन यज्ञ से की गई। उसके बाद पूरे गाँव में सामाजिक विभिन्न मुद्दों पर यात्रा निकालकर लोगो को जागरूक किया गया। एनएसएस व कैंप के प्रभारी डॉ दुर्गेश शर्मा ने बताया की कैंप में 50 विद्यार्थियों(25 लड़के + 25 लड़कियों) को शामिल किया गया है गांव के 10 अन्य लोगो ( 5 लड़के + 5 लड़कियों) को कैंप में शामिल करने के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि कैंप में स्वच्छता पखवाड़ा, नशा मुक्ति, बेटी बचाओ बेटी बचाओ, जल बचाओ अभियान, भ्रूण हत्या की रोकथाम, पर्यावरण बचाओ, ट्रैफ़िक रूल का पालन करने, डिजिटल इंडिया जैसे मुद्दों पर लोगों को जागरुक किया जायेगा, साथ ही कैंप में बच्चो के लिए विभन्न प्रतियोगिताएं आयोजित होगी, कैंप फायर के दौरान नए कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। गांव के प्रबुद्ध लोगो से भी संपर्क कर गाँव के लिए कार्य करेंगे। राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद से संध्या महाविद्यालय की इंचार्ज उपासना शर्मा, सुमन जून, रीनाक्षी, संगीता, अंकित कौशिक, अंशु भट्ट और गाँव से हेमंत शर्मा, राजकुमार गोगा, कमल सिद्दू आदि उपस्थित रहे।