प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत बनेगा विश्वगुरू: केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर

  • केंद्रीय राज्य मंत्री ने राजीव कॉलोनी में एक करोड़ 16 लाख की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया
  • क्षेत्र की सरदारी ने पगड़ी पहनाकर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर का किया स्वागत
फरीदाबाद, 5 फरवरी। केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में देश, प्रदेश सहित फरीदाबाद में पिछले 8 सालों में अमूल कूल परिवर्तन हुआ है। गत 8 वर्षों के कार्यकाल में फरीदाबाद में जो तेजी से हाईवे और सड़कें बनी है उसके कारण फरीदाबाद की कनेक्टिविटी बहुत बेहतर हुई है।केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने आज रविवार को राजीव कॉलोनी के वार्ड नंबर 1 में निवर्तमान पार्षद मुकेश डागर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर वहाँ उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही। कार्यक्रम के शुभारंभ से पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने क्षेत्र की सरदारी व अन्य प्रतिष्ठित लोगों के हाथों द्वारा एक करोड़ 16 लाख के विकास कार्यों का नारियल तुड़वाकर शिलान्यास करवाया। इन विकास कार्यों में 22 लाख रुपए की लागत से सेक्टर 55 में बनाए गए 6 मिनी ट्यूबेल का उद्घाटन, लगभग 10 लाख रुपए की लागत से सेक्टर 55 में बनकर तैयार हुए ब्रम्हाकुमारी पार्क का उद्घाटन, सेक्टर 56 के श्मशान घाट में 24 लाख की लागत से होने वाले इंटरलॉकिंग टाइल का कार्य, करीब 23 लाख की लागत से सेक्टर 56 श्मशान घाट से प्रतापगढ़ गांव की ओर जाने वाले रास्ते का निर्माण कार्य सहित सीवर लाइन की मरम्मत का कार्य भी शामिल है।केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने उद्घाटन एवं शिलान्यास समारोह में आए सभी लोगों को आभार प्रकट करते हुए कहा कि विकास के कार्यों के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है। इस क्षेत्र के लिए एक करोड़ 42 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों के लिए एस्टीमेट पास करा लिए गए हैं। जल्द ही इन पर भी काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 8 सालों की कड़ी मेहनत का परिणाम है जो देश और प्रदेश सहित फरीदाबाद भी विकास के पथ पर अग्रसर है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश को नई दिशा मिली है। उनके द्वारा लिए गए कड़े फैसलों और परिश्रम के कारण ही भारत 2027 तक दुनिया की तीन बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनने जा रहा है। प्रधानमंत्री द्वारा आमजन के लिए लाई गई विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के कारण ही उन्हें 130 करोड़ लोगों का का आशीर्वाद प्राप्त है।कार्यक्रम में स्थानीय लोगों द्वारा निवर्तमान पार्षद मुकेश डागर के माध्यम से केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के समक्ष रखी समस्याओं को शीघ्र दूर करने तथा विकास कार्यों की मांग को पूर्ण करनवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर बहीन ब्लॉक समिति सदस्य विजय रावत, ब्लॉक समिति सदस्य जय सिंह, क्षेत्र की सरदारी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
You might also like