निशुल्क जांच शिविर का हुआ आयोजन
Faridabad : नर्वत डेंटल क्लिनिक ने सर्वोदय हॉस्पिटल सेक्टर 8 के सहयोग से निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया । नरवत डेंटल क्लिनिक गांव खेड़ी कला नियर बस स्टैंड के पास लगाए गए इस कैंप में 110 लोगों की कोलेस्ट्रॉल ,थायराइड ,ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर ,दांतो की बीमारियां ,आंखों की बीमारियां, हड्डियों -जोड़ों और पूरे शरीर की बीमारियों की जांच डॉ डी.के.नरवरत, डॉ पूजा नरवत, डॉ राजीव दास, डा सात्विक ,डॉ अमित के द्वारा निशुल्क जांच की गई ,जिसमें दवाइयां ,आई ड्रॉप्स, खांसी सिरप ,सिर दर्द ,सूजन की ऑइंटमेंट, कॉलगेट टूथपेस्ट ,टूथब्रश ,माउथवॉश का निशुल्क वितरण भी किया गया।
यह भी पढ़ें