एक फरवरी से जिला में मैंपिंग का कार्य शुरू किया होगा: कृषि उप-निदेशक पवन शर्मा
जी-फसल एप्लीकेशन में जिओ-टैगिंग के द्वारा पोर्टल पर अपलोड होगा डाटा
फरीदाबाद। कृषि एवं कल्याण विभाग फरीदाबाद के उप-निदेशक पवन शर्मा ने बताया कि जिले में 100 प्रतिशत जिले की मैंपिंग का कार्य उप-कृषि निदेशक, जिला राजस्व अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदार के फील्ड स्टाफ द्वारा किया जाएगा। यह कार्य 01 फरवरी 2023 से कृषि विभाग के फील्ड अधिकारी, पटवारी व नम्बरदारों के साथ मिलकर प्रत्येक गांव के किस-किस किले में क्या-क्या बोया है उसकी जानकारी जी-फसल एप्लीकेशन में जिओ-टैगिंग के माध्यम से पोर्टल पर अपलोड का कार्य किया जाएगा। जिसकी ट्रेनिंग मास्टर ट्रेनर को आज शनिवार को विडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा दी गई। जिसके लिए उक्त सभी विभागों के अधिकारियों/फील्ड अधिकारियों ने ट्रेनिंग में भाग लिया। जी-फसल एप्लीकेशन द्वारा ट्रेनिंग से यह जानकारी प्राप्त होगी कि किस-किस फसल का कितना-कितना रकबा बोया गया है।