नि:शुल्क कृत्रिम अंग फिटिंग शिविर का हुआ आयोजन

फरीदाबाद : भारत विकास परिषद सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित डॉ. सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र और फरीदाबाद सेंट्रल के इनर व्हील क्लब नि:शुल्क कृत्रिम अंग फिटिंग शिविर (कृतिम पैर कैलिपर्स और बैशाखी – दिव्यांग केंद्र, हिसार में निर्मित ) आयोजित 11 लोगों को कृतिम पैर लगाये गए। और रोटरी साउथ सेंट्रल, दिल्ली द्वारा सपोर्टेड द्वारा 9 लोगों को एलएन-4 कृत्रिम हाथ भी लगाए गए।
इस कैंप की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि आज देश के भिन्न- भिन्न राज्यों (उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश,हरियाणा, दिल्ली, बिहार, राजस्थान ) से आकर लोगों ने कृतिम हाथ व् पैर लगवाए
इस कैंप में श्री अजय जुनेजा जी (मैनेजिंग डायरेक्टर) जुनेजा ब्राइट स्टील और डॉ सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र से श्री राज कुमार अग्रवाल जी (प्रोजेक्ट चेयरमैन ), श्री रमेश अग्रवाल जी (मेडिकल डायरेक्टर ), श्री अशोक गोयल जी , श्री दिनेश अग्रवाल जी उपस्तिथ रहे।

 

You might also like