निरंतर कार्यवाही कर रहा मुख्यमंत्री उड़नदस्ता, फिर भी गरीबों तक नहीं पहुंच रहा राशन सस्ता
निरंतर कार्यवाही कर रहा मुख्यमंत्री उड़नदस्ता – फिर भी गरीबों तक नहीं पहुंच रहा राशन सस्ता* दिनांक 27.01.2023 को मुख्यमंत्री उडन दस्ता, फरीदाबाद को सूचना प्राप्त हुई कि कुम्हारवाडा, बल्लबगढ में सरकारी राशन डिपोधारक द्वारा राशन को कार्ड धारकों को वितरित ना करके कालाबाजारी की जा रही है। प्राप्त सूचना के आधार पर श्री जगदीश निरीक्षक मुख्यमंत्री उडन दस्ता फरीदाबाद द्वारा श्री वीरेन्द्र सिहॅ खाद्य एंव आपूर्ति निरीक्षक फरीदाबाद व स्थानीय पुलिस के साथ श्रीमती नेहा के राशन डिपो FPSID-108800400229 को चैक कराया गया। श्री विरेन्द्र सिंह खाद्य निरीक्षण द्वारा इस राशन डिपो का भौतिक निरीक्षण करने व आनलाईन राशन का मिलान करने पर बाजरा 4900 कि.ग्रा., गेंहू 3890 कि.ग्रा. व चीनी 90 कि.ग्रा. मुताबिक रिकार्ड कम पाई गई। जिस बारे राशन डिपो होल्डर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जिससे प्रथम दृष्टया सरकारी राशन की कालाबाजारी की जानी पाई गई। इस संबंध में श्री विरेन्द्र सिंह खाद्य निरीक्षक की शिकायत पर स्थानीय पुलिस थाना शहर बल्लबगढ़ में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अभियोग अंकित कराया गया है।