कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने सेक्टर-28 में पहुंच कर प्रोफेसर डाक्टर उपकार सिंह का किया शोक व्यक्त कर परिजनों का ढांढस बढाया
फरीदाबाद। प्रदेश के परिवहन, खनन चुनाव और उच्चतर शिक्षा विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने आज शुक्रवार दोपहर बाद सेक्टर-28 के रहने वाले कॉलेज में गुरु रहे प्रोफेसर डॉक्टर उपकार सागर भारद्वाज के निधन पर शोक व्यक्त कर उनके परिवारजनों का ढांढस बढाया।
यह भी पढ़ें
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि स्वर्गीय श्री उपकार सागर भारद्वाज बहुत ही उच्च कोटि के विद्वान प्रोफ़ेसर रहे हैं। उन्हीं के मार्गदर्शन और सानिध्य में उन्हें भी फरीदाबाद के सेक्टर 16 स्थित नेहरू महाविद्यालय में पढ़ने का शुभ अवसर मिला था। इस अवसर पर स्वर्गीय प्रोफेसर डॉ उपकार सागर भारद्वाज के पुत्र एडवोकेट प्रणव भारद्वाज, राजेश्वर भारद्वाज, पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के उप महाधिवक्ता अजय शर्मा, बृजलाल शर्मा व पारस जैन और गणमान्य सेक्टर वासी मौजूद रहे।