पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गर्भपात कर रहे दो सहायक सहित डॉक्टर को रंगे हाथों किया काबू, चौथे की तलाश जारी

फरीदाबाद: स्वास्थ्य विभाग तथा पुलिस द्वारा शहर के सम्राट हॉस्पिटल में आरोपी डॉक्टर द्वारा गर्भपात करने के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में डॉक्टर अर्चना, मीनाक्षी तथा ओमप्रकाश का नाम शामिल है। डॉ अर्चना का बेटा डॉक्टर उत्कर्ष अभी फरार चल रहा है जिसकी तलाश की जा रही है उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। डॉ अर्चना का पति किडनी चोरी के मामले में पहले ही जेल की सजा काट रहा है। स्वास्थ्य विभाग को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई थी कि सम्राट हॉस्पिटल में अवैध गर्भपात करवाया जाता है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम ने संजय कॉलोनी स्थित सम्राट अस्पताल में गर्भपात करते तीन आरोपियों को मौके से काबू किया। एक महिला अपना गर्भपात करवाने के लिए हॉस्पिटल में गई थी। डॉक्टर उत्कर्ष ने गर्भपात कराने के लिए महिला से ₹15000 में बात करी और ₹3000 एडवांस लेकर रविवार को गर्भपात कराने का समय निर्धारित किया था। रविवार को महिला द्वारा बाकी के ₹12000 डॉक्टर को दिए गए जिसके पश्चात अस्पताल में डॉक्टर अर्चना, सहयोगी मीनाक्षी और ओम प्रकाश ने मिलकर गर्भपात किया था। पुलिस तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर छापा मारकर उन्हें काबू कर लिया। आरोपियों के कब्जे से 7500 रुपए बरामद किए गए। आरोपियों के खिलाफ सेक्टर 58 थाने में एमटीपी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा किया गया है। इस मामले में अभी पुलिस पूछताछ के पश्चात आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है तथा आरोपी डॉ उत्कर्ष की तलाश की जा रही है जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

You might also like