मांगों के लागू होने से मिलेगा बेहतर जीवन स्तर : करतार भड़ाना

250 से ज्यादा गांव के लोगों से किया संवाद
फरीदाबाद। लोगों को एक बेहतर व खुशहाल जीवन देने के उद्देश्य से 17 सूत्रीय संघर्ष समिति के माध्यम से आमजन की आवाज बुलंद करने वाले पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना ने कहा कि जायज मांगों के लागू होने से लोगों के जीवन स्तर में सुधार आएगा। नूंह के करीब 35 गांव के पंच, सचपंच व नंबरदारों को पूर्व मंत्री सूरजकुंड रोड स्थित अपने कार्यालय पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सब कुछ आमजन के हाथ में है। हमें बस एकजुट होकर मांगों को मनवाना होगा। भड़ाना ने कहा कि अपने लिए नहीं बल्कि औरों के लिए जीने की इच्छा है। इसलिए उन्होंने संघर्ष समिति शुरु की है। जिसके तहत वे अब तक 250 से अधिक गांव के लोगों के साथ संवाद कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि जो राजनैतिक दल इन मांगों का समर्थन करेगी। आगामी विधानसभा चुनाव में उस दल का संघर्ष समिति साथ देगी। 19 फरवरी को नूंह में जनसभा की जाएगी। तथा प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी जनसभा का दौर जारी रहेगा। इस मौके पर नूंह से पहुंचे ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री का साथ देने की बात कही।

You might also like