सतयुग दर्शन इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीननयर एंड टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में अतिथि व्याख्यान का आयोजन

Faridabad-सतयुग दर्शन इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आज दिनांक 20 जनवरी 2023 को अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें बी. टेक., कंप्यूटर साइंस के लगभग 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया। गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय पलवल की रसायन शास्त्र की प्राध्यापिका डॉ रुचि शर्मा को विषय विशेषज्ञ के रूप में आमंत्रित किया गया उन्होंने छात्रों को “औद्योगिक जल उपचार प्रणाली विषय” पर अपना व्याख्यान दिया। महाविद्यालय के निर्देशक डॉ पवन भडाना ने बताया कि महाविद्यालय में आज से अतिथि व्याख्यान का आगाज कर दिया गया है, इस श्रेणी में सभी विषयों से संबंधित व्याख्यान अनुभवी प्राध्यापकों द्वारा कराए जाएंगे और सभी विद्यार्थियों को इससे लाभान्वित होना चाहिए। इस अवसर पर अप्लाइड साइंस एंड ह्यूमैनिटीज विभाग के अध्यक्ष डॉ मयंक वर्मा, गणित विभाग से डॉ अशोक शर्मा एवं श्रीमती चितराक्षी आदि उपस्थित रहे।

You might also like