Faridabad : प्राप्त के अनुसार एनआईटी 2 चौक फरीदाबाद के नजदीक जैन ई.एन.टी. एंड आई केयर क्लिनिक चल रहा है। जिसमें डॉ ललित के नाम से जो शख्स मरीजों को देखता है उसके पास कोई वैध डिग्री नहीं है जो आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है यदि मौका पर डॉक्टर टीम के साथ चैक कर लिया जाए तो सच्चाई सामने आ सकती है।
यह भी पढ़ें
इस सूचना के आधार पर सतबीर सिंह सब इंस्पेक्टर व राजेंद्र कुमार सब इंस्पेक्टर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता फरीदाबाद द्वारा CMO फरीदाबाद से अनुरोध करते हुए डॉक्टर राजेश SMO CHC पाली, डॉ दीपक चोपड़ा की टीम गठित कराई गई व स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त टीम द्वारा Jain ENT & EYE Care Clinic का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण पर Jain ENT & EYE Care Clinic के अंदर मरीज बैठे हुए थे एक कमरे के बाहर डॉक्टर Dr. R.K Jain M.B.B.S. M.S. का बोर्ड लगा हुआ था, जिसमें डॉ ललित नाम का शख्स बैठा हुआ था। संयुक्त टीम ने सीट पर बैठे डॉक्टर जो मरीजों का इलाज कर रहा था से पूछताछ की व उनसे डाक्टर की वैध डिग्री पेश करने बारे कहा। पहले तो ललित ने अपने आपको डॉक्टर बताने की कोशिश लेकिन मौका पर वह कोई डॉक्टर की डिग्री/दस्तावेज पेश नहीं कर सका। पूछताछ पर पाया की ललित ने काफी डॉक्टरों के साथ काम किया है और Dr. R.K Jain उसके ससुर हैं। वह अपने अनुभव के आधार पर मरीजों को देखता है और दवाई देता है। संयुक्त टीम ने मौके पर इलाज करने के उपकरण व संबंधित दस्तावेज को अपने कब्जे में लेकर आरोपी ललित के खिलाफ थाना कोतवाली जिला फरीदाबाद में अंकित कराया जा रहा है।