तालाब में डूब रहे युवक की जान बचाने के लिए हवलदार वीरपाल ने अपनी जान दांव पर लगाकर युवक को सकुशल निकाला बाहर

वीरपाल को थोड़ा बहुत तैरना आता था फिर भी युवक को बचाने के लिए लगा दी जान की बाजी

गांव के लोग पुलिस जवान की बहादुरी और जज्बे के आगे हुए नतमस्तक

फरीदाबाद: कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ फरीदाबाद पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के हित में भी लगातार कार्य करती रही है। फरीदाबाद पुलिस ने हमेशा अपने कर्तव्य से बढ़कर नागरिकों की मदद करने का प्रयास किया है। साइबर थाना एनआईटी में तैनात हवलदार वीरपाल ने अदम्य साहस और जज्बे का परिचय देते हुए तालाब में डूब रहे एक व्यक्ति की जान बचाकर उसे नया जीवनदान देने का सराहनीय कार्य किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि बुधवार को साइबर टीम में शामिल उपनिरीक्षक अर्जुन, एएसआई भूपेंद्र, हवलदार वीरपाल, सिपाही अंशुल और युद्धवीर गाजियाबाद रेड पर जा रहे थे कि रास्ते में रईसपुर गांव के पास किसी व्यक्ति के तालाब में डूबने की सूचना मिली। पुलिस ने देखा कि वहां पर तालाब के किनारे काफी भीड़ जमा हो चुकी है परंतु युवक की जान बचाने के लिए कोई आगे नहीं आ रहा था। हवलदार वीरपाल अपनी टीम के साथ गाड़ी से उतरकर तालाब के पास गए जहां पर एक नवयुवक उन्हें डूबता हुआ दिखाई दिया। हवलदार को कम तैरना आता था फिर भी युवक की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने वहां पर मौजूद लोगों को जल्दी से किसी रस्सी का इंतजाम करने के लिए कहा। रस्सी तो नहीं मिली परंतु वहां पर एक केबल पाई जिसे बांधकर वीरपाल ने तालाब में छलांग लगा दी और थोड़ी देर पश्चात ही एनडीआरएफ की टीम भी वहां पर पहुंची जिनकी मदद से वीरपाल ने नवयुवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। युवक को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीक के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसकी जान बच गई। वहां पर मौजूद लोगों ने हवलदार वीरपाल के जज्बे, उत्साह और बहादुरी की सराहना करते हुए कहा कि फरीदाबाद पुलिस हमेशा से आमजन की सेवा में लगी हुई है और वह किसी भी प्रकार की परिस्थिति में अपने आप को ढाल लेती है और अपने कर्तव्यों से कहीं आगे जाकर लोगों की मदद करती है। उन्होंने कहा कि किसी की हिम्मत नहीं हो रही थी कि तालाब में जाकर उस युवक की जान बचाई जाए परंतु हवलदार वीरपाल को तैराकी नहीं आने के बावजूद उन्होंने अपनी जान की परवाह नहीं की और युवक की जान बचाने के लिए अपनी जान तक दांव पर लगा दी। इसके लिए उनकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। हवलदार वीरपाल गुड़गांव के बहलपा गांव के रहने वाले हैं और बॉडीबिल्डिंग का शौक रखते हैं इसके साथ ही वह हरियाणा स्टाइल कबड्डी के भी अच्छे खिलाड़ी हैं और हमेशा अपने साथियों की मदद करते हैं। पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा को जैसे ही इसके बारे में सूचना प्राप्त हुई तो उन्होंने वीरपाल की हौसला अफजाई करते हुए उनके द्वारा दिए गए बहादुरी के परिचय की सराहना की और इसी प्रकार लोगों की भलाई करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

You might also like