बैंक में बुजुर्ग व्यक्तियों की मदद के नाम पर धोखाधड़ी से उनके पैसे चोरी करने वाले शातिर आरोपी फकीरचन्द को गिरफ्तार
आरोपी पिछले दो वर्षों में इस प्रकार की ठगी की 6 वारदातों को अंजाम देकर बुजुर्गों को 8.50 लाख रुपए से अधिक का लगा चुका है चूना
सभी नागरिकों से अनुरोध है कि बुजुर्ग व्यक्ति बैंक में जाते समय किसी परिचित को अपने साथ लेकर जाएं ताकि कोई शातिर ठग उनकी सहायता के नाम पर उन्हें ठगी का शिकार न बना सके -पुलिस प्रवक्ता
फरीदाबादः डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश तथा एसीपी क्राइम सुरेंद्र श्योराण के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 30 प्रभारी सेठी मलिक की टीम ने बैंक में बुजुर्ग व्यक्तियों से धोखाधड़ी से पैसा चोरी करने वाले शातिर ठग को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम फकीरचंद उर्फ संजय उर्फ बबलू है जो पलवल का रहने वाला है और इससे पहले फरीदाबाद के कोतवाली एरिया में रहता था। आरोपी की उम्र 52 वर्ष है। जून 2022 में फरीदाबाद के कोतवाली थाने में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें एनआईटी एरिया के रहने वाले बुजुर्ग नरेंद्र नाथ ने बताया कि उन्हें जमीन की रजिस्ट्री करवानी थी। उनके पास 2.50 लाख रुपए थे और उन्हें तीन लाख रुपए की ओर आवश्यकता थी। बाकी के पैसे निकलवाने के लिए वह अपने घर से अपने पास रखे ढाई लाख रुपए तथा दो चेक लेकर पंजाब नेशनल बैंक पहुंचे। उन्होंने बताया कि बैंक में पहुंचकर उन्होंने पैसों का बैग पास में रखे एक मेज पर रख दिया और पैसे निकलवाने के लिए फॉर्म भरने लगे। फार्म भरने के बाद उन्होंने देखा तो उनका पैसों से भरा बैग गायब था। पीड़ित की शिकायत पर थाने में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू की गई। पुलिस टीम ने बैंक में पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आसपास के लोगों से पूछताछ करनी शुरू की। पुलिस जांच के दौरान क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले में आगे कार्रवाई करते हुए 11 जनवरी को गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी को बाटा पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश करके 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया जिसमें पुलिस पूछताछ के दौरान सामने आया कि आरोपी बहुत ही शातिर ठग है और वह बैंक में जाने वाले बुजुर्ग व्यक्तियों को अपना निशाना बनाता है। आरोपी के खिलाफ इससे पहले इसी प्रकार की वारदात को अंजाम देने के फरीदाबाद में 6 मुकदमे दर्ज है जिसमें पांच मुकदमे कोतवाली तथा एक मुकदमा सिटी बल्लभगढ़ थाने का शामिल है। आरोपी ने इन छः मुकदमों में करीब 8.50 लाख रुपए से अधिक पैसे धोखाधड़ी से चोरी किए हैं। पुलिस जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी ने ठगी की यह वारदात पिछले 2 वर्षों में अंजाम दी है। आरोपी के कब्जे से 6 मुकदमों में 2 लाख रुपए बरामद किए गए हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी जुआ खेलने का आदी है और जुए की लत के चलते ही वह इस प्रकार की वारदातों को अंजाम देता है। आरोपी बैंक के बाहर रेकी करता है और जब कोई बुजुर्ग व्यक्ति अकेला बैंक में पैसे लेने या जमा करवाने जाता है तो उनकी मदद के नाम पर वह उनसे बातचीत करना शुरू करता है। बुजुर्ग के पास जो पैसे होते हैं आरोपी उन्हें किसी अखबार या किसी लिफाफे में डालकर देने की मदद करने का लालच देता है और भोले वाले बुजुर्ग व्यक्ति उसकी बातों में आ जाते हैं और अपना पैसा आरोपी को दे देते हैं। आरोपी पैसे लेकर उन्हें अखबार में खाली कागज डालकर या कोई ऐसी वस्तु डालकर वापिस देता है जिससे बुजुर्ग व्यक्ति को एहसास नहीं हो पाता कि इसने उसके साथ पैसों की ठगी की है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी करीब आठ-दस वर्ष पूर्व इसी प्रकार के एक मुकदमे में जेल की सजा काट चुका है। आरोपी इससे पहले जब कोतवाली एरिया में रहता था तो लोगों को इसके ठगी के बारे में पता चल चुका था इसलिए वह फरीदाबाद छोड़कर पलवल रहने लगा था। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में दोबारा पेश करके जेल भेज दिया गया है।