हरियाणा में शाह की रैली को लेकर बीजेपी ने लगाई ड्यूटियां, प्रदेशाध्यक्ष ने सह-संयोजकों की सूची की जारी
गोहाना : हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बड़ी रैली करने जा रहे हैं। इस रैली को 2024 के रण के लिए पार्टी के शंखनाद के रूप में देखा जा रहा है। रैली को लेकर पार्टी ने तैयारियां भी तेज कर दी है। संयोजक और समन्वयक की ड्यूटी लगाने के बाद प्रदेशाध्यक्ष ने सहसंयोजकों की लिस्ट भी जारी कर दी है। जींद से विधायक कृष्ण लाल मिड्डा और विधायक निर्मल चौधरी को रैली के लिए सहसंयोजक बनाया गया है।
यह भी पढ़ें
बता दें कि बीते दिन भी ओपी धनखड़ ने संयोजक और समन्वयक को नियुक्ति की थी। सांसद रमेश कौशिक को संयोजक तो वहीं विधायक मोहनलाल कौशिक को समन्वयक बनाया गया है। शाह की रैली को लेकर सांसद रमेश कौशिक ने रविवार को रैली स्थल का दौरा किया और कहा कि भाजपा द्वारा सोनीपत लोकसभा में जो विकास कार्य करवाए हैं, उनकी जानकारी जनता तक पहुंचाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अमित शाह गोहाना की धरती के प्रदेशभर की जनता को संबोधित करेंगे।