ऐतिहासिक होगा आम आदमी पार्टी जिला पलवल का कार्यकर्ता सम्मलेन : कौशल ततारपुर
पलवल : आम आदमी पार्टी जिला इकाई की तरफ से आयोजित किये जा रहे जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में जिले के प्रत्येक गांव से पार्टी कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे | आम आदमी पार्टी जिला इकाई पलवल के जिला अध्यक्ष कौशल ततारपुर ने बताया की 15 जनवरी को होने वाला कार्यकर्त्ता सम्मलेन पलवल जिले का ऐतिहासिक कार्यकर्ता सम्मलेन होगा जिसमे हज़ारो की संख्या में जिले के कोने कोने से कार्यकर्ता पहुंचेंगे ।
उन्होंने कहा की सम्मलेन में कार्यकर्ताओं को सम्भोधित करने के लिए पार्टी के राष्ट्रिय सचिव पंकज गुप्ता जी, राष्ट्रिय संगठन महामंत्री व् राज्य सभा सांसद डॉ संदीप पाठक जी, हरियाणा प्रदेश प्रभारी व् राज्य सभा सांसद डॉ सुशिल गुप्ता जी, पार्टी के राष्ट्रिय सलाहकार अनुराग ढांडा जी, प्रदेश संगठन मंत्री प्रवीण प्रभाकर गौड़ जी, हरियाणा प्रदेश के सह प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह जी व् सह प्रभारी महेन्दर चौधरी जी आ रहे हैं | ये सभी नेता अपने अपने ओजस्वी वाणी व् अनुभव से जिले के कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करेंगे |
कौशल ततारपुर ने बताया की कार्यक्रम का आयोजन भवन कुंड स्थित श्यामा कुञ्ज वाटिका पलवल में सुबह 10 बजे से प्रारम्भ होगा | उन्होंने जिला पलवल के लोगों से अपील करते हुए कहा की जितने भी लोग चाहते हैं हरियाणा से भ्रष्टाचार मिटाना चाहते हैं, हरियाणा के हर बच्चे को अच्छी व् निशुल्क शिक्षा दिलाना चाहते हैं, हरियाणा प्रदेश के हर बीमार व्यक्ति को अच्छा व् निशुल्क इलाज मिल सके, प्रदेश की महिलाओं को सुरक्षा मिले, गांवो को बस यातायात से जोड़ा जाये और पुरे देश में बेरोजगारी में नंबर 1 पर हरियाणा के युवाओं को रोजगार मिल सके ऐसी विचार धारा के सभी व्यक्तिओं को इस कार्यकर्ता सम्मेलन में हार्दिक स्वागत है | उन्होंने बताया की आम आदमी पार्टी जाती धर्म व् नफ़रत की राजनीती नहीं करती, पुरे देश में केवल यही एक ऐसी पार्टी है जो केवल और केवल काम क राजनीती करती है | उन्होंने कहा की हमारे राष्ट्रिय अध्यक्ष व् दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी का सपना है जाती और धर्म से ऊपर उठकर देश में स्वच्छ व् काम की राजनीती की जाये जिस से भारत देश को दुनिया का नंबर एक देश बनाया जा सके | आम आदमी पार्टी का एक एक कार्यकर्ता देश को दुनिया का नंबर एक देश बनाने की मुहीम से जुड़ चुका है और उंहोने पलवल जिले के अधिक से अधिक लोगों से इस मुहीम के साथ जुड़ने व् इस सम्मेलन में आने की अपील की |