नितिन गडकरी को धमकी मिली: नागपुर ऑफिस में लैंडलाइन पर एक घंटे में 3 बार कॉल आया, गडकरी की सुरक्षा कड़ी की गई

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर स्थित ऑफिस में शनिवार को धमकी भरे तीन कॉल आए। पहला सुबह 11.25 बजे, फिर 11.32 बजे और तीसरा 12.32 बजे। कॉल BSNL नेटवर्क से किए गए थे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉल करने वाले ने फिरौती मांगी है।

इन फोन कॉल्स को लेकर नागपुर के DCP राहुल मदाने ने बताया कि सभी कॉल्स की डिटेल निकाली जा रही हैं। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने पड़ताल शुरू कर दी है। गडकरी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उनके कार्यक्रम स्थलों पर भी ज्यादा सुरक्षाबल तैनात कर दिया गया है।

You might also like