चोरी के वाहन खरीद ने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 की टीम ने चोरी की मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तार
फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 प्रभारी राकेश सिंह की टीम ने चोरी के वाहन खरीदने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम हर्ष उर्फ सैंकी है। आरोपी मूल रुप से उत्तर प्रदेश के मुज्जफर नगर का रहने वाला है। आरोपी वर्तमान में फरीदाबाद के दयालपुर गांव का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से खुरैसीपुर रोड से चोरी की मोटरसाइकिल सहित थाना धौज के चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने चोरी की मोटरसाइकिल को जितेन्द्र उर्फ दीप नाम के व्यक्ति से 6000/-रु में खऱीदा था। जितेन्द्र के संबधं में आरोपी नाम के अलावा कुछ और नही जानता है। आऱोपी ने कम पैसे के लालच में आकर मोटरसाइकिल को खरीद लिया था आरोपी को पूछताछ के बाद अदालात में पेश कर जेल भेज दिया गया है।