” जन नायक जनता पार्टी” से फरीदाबाद के युवा जिला अध्यक्ष नलिन हुड्डा के लिए धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन

अजरौंदा गाँव में तीन चौपालों के निर्माण के लिए अजरौंदा गांव की सरदारी ने ” जन नायक जनता पार्टी” से फरीदाबाद के युवा जिला अध्यक्ष नलिन हुड्डा के लिए धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। क्षेत्र में जिन तीन चौपालों का निर्माण हुआ उन्ही चौपालों पर पहुंचने पर नलिन हुड्डा के लिए ढोल बजवाये गए वहीँ फूल मालाये पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर नलिन हुड्डा का स्वागत स्थानीय लोगो ने किया। वहीँ इस मौके पर अजरौंदा गांव के बुजुर्गों ने नलिन हुड्डा को आशीर्वाद दिया और लगातार करवाए जा रहे विकास कार्यो के लिए धन्यवाद कहा। इस अवसर पर गांव के कईं युवाओं को नलिन हुड्डा ने जजपा में शामिल किया। पत्रकारों से बीतचीत करते हुए नलिन हुड्डा ने कहा की यह तो अभी शुरुआत है और आगे बहुत से कार्य करने है जिसके लिए उन्हें गांव की सरदारी का आशीर्वाद मिलता रहना चाहिए। वहीँ नलिन हुड्डा ने नगर निगम चुनाव और कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर भी पूछे गए सवालो का जवाब दिया ! स्थानीय लोगो ने बताया की जजपा के युवा जिला अध्यक्ष नलिन हुड्डा कुछ समय पहले अजरौंदा क्षेत्र में पहुंचे थे और वह उन्हें जानते भी नहीं थे तब नलिन हुड्डा ने सभी को बताया की वह भी इसी क्षेत्र के रहने वाले है और क्षेत्र के विकास के लिए वह यहाँ आएं हैं क्योंकि डी प्लान के तहत उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के द्वारा विकास कार्य के लिए फंड अलॉट हुए है । जिसके बाद उन्होंने क्षेत्र की के जर्जर पड़ी तीन मुख्य चैपालों के बारे में बताया। जिसका काम बहुत ही कम समय में नलिन हुड्डा के द्वारा करवाया गया जबकि निर्वर्तमान पार्षद और मौजूदा विधायक भी पांच सालो में कोई काम अजरौंदा गांव में नहीं करवा सके जो काम नलिन हुड्डा द्वारा करवाया गया है।

You might also like