बेंगलुरु में मेट्रो का पिलर गिरा, मां-बेटे की मौत: महिला का पति-बेटी गंभीर, विपक्ष बोला- 40% कमीशन वाली सरकार इसके लिए जिम्मेदार

असम के करीमगंज में रविवार को बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद करीमगंज में लोगों ने जमकर विरोध किया। इलाके में तनाव बढ़ने के बाद प्रशासन ने भीड़ जमा होने पर पाबंदी लगा दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 16 साल के संभू कोइरी की आरोपी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। दोनों में बहस ज्यादा बढ़ गई और आरोपी ने संभू को चाकू मार दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि संभू हैलाकांडी जिले में बजरंग दल के तीन दिन के ट्रेनिंग कैंप में शामिल होने गया था। रविवार को जब वो वहां से लौट रहा था तब उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी और संभू का पहले भी किसी बात को लेकर झगड़ा हो चुका है। दोनों के बीच मारपीट भी हो चुकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

You might also like