एलईडी बेस्ड सोलर स्ट्रीट सिस्टम पर विभाग द्वारा अनुदान करें प्राप्त: एडीसी अपराजिता
– लाभ लेने के लिए लघु सचिवालय स्थित एडीसी कार्यालय में संपर्क करें
फरीदाबाद, 03 जनवरी। अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य परियोजना अधिकारी फरीदाबाद अपराजिता ने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग व हरेडा द्वारा 12 वाट की एलईडी बेस्ड सोलर स्ट्रीट लाइट व एलईडी बेस्ड हाईमास्ट लाइट पर अनुदान दिया जा रहा है।
अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता ने आगे बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के द्वारा 12 वाट की एलईडी बेस्ड सोलर स्ट्रीट लाइट जिसमें 75 डब्ल्यूपी का एसपीवी मॉड्यूल तथा 12.8 वाट, 30 एएच लिथियम फेर्रो फॉस्फेट बैटरी सहित सिस्टम पर विभाग द्वारा 4000 रुपये का अनुदान दिया जाएगा। अनुदान के पश्चात लाभार्थी को 12500 रुपये (Without RMS) के देने होंगे व 10410 रुपये प्रति स्ट्रीट लाइट सिस्टम (With RMS) के देने होंगे। इसके अतिरिक्त एलईडी बेस्ड हाईमास्ट लाइट सिस्टम जिसमें 440 डब्ल्यूपी का एसपीवी मॉड्यूल व 12.8 वाट, 200 एएच लिथियम फेरो फॉस्फेट बैटरी सहित सिस्टम पर विभाग द्वारा 20000 रुपये का अनुदान दिया जा रहा है। अनुदान पश्चात लाभार्थी को 86000 रुपये प्रति हाईमास्ट लाइट सिस्टम (Without CCTV कैमरा) के देने होंगे।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के कमरा नंबर 403, चतुर्थ तल, लघु सचिवालय में श्री रविकांत शर्मा, सहायक परियोजना अधिकारी से सम्पर्क करें व स्कीम का लाभ उठाएं।