फरीदाबाद में लगातार बढ़ रहा है आप का कुनबा : धर्मबीर भड़ाना
फरीदाबाद में बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका, मनीष कुमार संग सैकड़ो लोग आप में शामिल
जन-जन की यही पुकार आम आदमी पार्टी अबकी बार : धर्मबीर भड़ाना
फरीदाबाद, 26 दिसंबर। सोमवार को ओल्ड विधानसभा प्रभारी प्रवेश मेहता के प्रयासों द्वारा वार्ड नंबर 14 से लखविंदर उर्फ लक्खा के नेतृत्व में मनीष कुमार, नवाब खान एवं उनके सैकड़ों साथियों ने बहुजन समाज पार्टी छोडक़र आम आदमी पार्टी का दामन थामा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने शिरकत की। इस मौके पर पूर्व लोकसभा प्रत्याशी राजेंद्र शर्मा, ओल्ड विधानसभा प्रभारी प्रवेश मेहता, जिला उपाध्यक्ष वाई.के. शर्मा, अनिल बैसला एवं युवा नेता राजेंद्र मेहता ने मनीष कुमार, नवाब खान एवं उनके सैकड़ों साथियों को टोपी एवं पटका पहनाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीतियों एवं कार्यशैली से प्रभावित होकर जिस प्रकार पंजाब में लोगों ने सत्ता सौंपी है। उसी तर्ज पर हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की सुनामी आएगी और निरंकुश भारतीय जनता पार्टी के शासन को हिलाकर रख देगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली एमसीडी चुनावों में जीतने के बाद लोगों का मोह तेजी से आम आदमी पार्टी की तरफ बढ़ रहा है। भड़ाना ने कहा कि बीजेपी जहां धर्म की राजनीति करती है, वहीं आम आदमी पार्टी काम की राजनीति करती है। लोग अरविंद केजरीवाल के काम और उनकी नीतियों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी का दामन थाम रहे हैं। उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी यात्रा भारत तोड़ो यात्रा थी। पहले उनको बिखरे हुए कांग्रेसियों को जोडऩे का काम करना चाहिए, बाद में देश जोडऩे की बात करें। उनका साथ देते हुए राजेंद्र शर्मा एवं प्रवेश मेहता ने कहा कि लगातर आम आदमी पार्टी का विस्तार हो रहा है, जिसके कारण आम आदमी पार्टी लगाता मजबूत होती जा रही है, आज प्रदेश की जनता पूरी तरह से भ्रष्टाचार से आहत है और भाजपा सरकार के नेता एवं अधिकारी आम जनता के पैसे को दोनो हाथों से लूट रहे हैं। ऐसे में केवल आम आदमी पार्टी ही भ्रष्टाचार को उजागर करने का काम कर रही है। उन्होने कहा कि फरीदाबाद में होने वाले नगर निगम चुनावों में हमारा प्रयास होगा कि मजबूत प्रत्याशियों को मैदान में उतारा जाए, जो जीत पार्टी की झोली में डाल सके। इन चुनावों के साथ-साथ आम आदमी पार्टी पूरे हरियाणा में तैयारी कर रही है और कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोडऩे का प्रयास किया जा रहा है। हम चाहते हैं 2023 तक पार्टी पूरे प्रदेश में मजबूती के साथ खड़ी हो जाए और अधिक से अधिक लोग पार्टी से जुड़ें। इसके लिए विधानसभा स्तर पर कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौपी जा रही हैं।