युवा शक्ति रक्तदान के लिए आगे आए : राकेश पाठक
पंचकूला(12-02-2022)- सेक्टर 1 स्थित गवर्नमेंट पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज की यूथ रेड क्रॉस और एनएसएस इकाई ने रक्तदान कैम्प का आयोजन किया। कैम्प में बतौर मुख़्य अतिथि मुख़्य सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के विनीत गर्ग रहें। मुख़्य अतिथि ने रक्तदाताओं को बेज लगाकर उनका हौसला बढ़ाया।उन्होंने कैम्प में स्वच्छ्ता और अच्छे मैनेजमेंट के लिए उपस्थित यूथ रेड क्रॉस और एनएसएस वालंटियर्स की सराहना की।कॉलेज की प्राचार्या डॉ डॉक्टर अर्चना मिश्रा ने कैम्प में छात्रों को समय समय पर रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग पढ़ाई के साथ साथ समाज सेवा के कार्यों में भी संलग्न है। रक्तदान ज़रूरी हैं, इससे हम सीधे तौर पर एक नई जान को बचाते हैं।कॉलेज के यूथ रेड क्रॉस और एनएसएस इंचार्ज डॉ राकेश पाठक ने कॉलेज के छात्र छात्राओं को रक्तदान करने पर उनका उत्साह वर्धन किया।कैम्प का आयोजन महाविद्यालय की यूथ रेड क्रॉस तथा एनएसएस ईकाई ने ब्लड कनेक्ट फाउंडेशन के साथ मिलकर किया जिसमे अनमोल जैसे समाज सेवको का विशेष योगदान रहा। सेक्टर 6 हॉस्पिटल से डॉक्टर निकिता और कृष्ण चंद ने रक्तदाताओं को स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं दी। रक्तदान में कॉलेज से दिव्यांश राठी,तरणजीत सिंह, नवीन , आशीष तथा यूथ रेड क्रॉस इंचार्ज राकेश पाठक सहित 55 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।