मिराज एंटरटेंमेंट ग्रुप द्वारा मिस्टर, मिस एंड मिसेज़ एटीट्यूड 2019 का सफ़ल आयोजन

ग्लोबल हरियाणा न्यूज़ / दिल्ली : मिराज एंटरटेंमेंट ग्रुप द्वारा मिस्टर, मिस एंड मिसेज़ एटीट्यूड (इंडिया) 2019 का सफ़ल आयोजन किया गया। अपनी-अपनी क़िस्मत को आजमाकर इस ख़ास ख़िताब को अपने नाम करने के लिए सभी प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
इस अवसर पर आए विशिष्ट अतिथिगणों और दर्शकों के समक्ष इंडियन और वैस्टर्न म्यूज़िक के फ़्यूज़न की मनमोहक प्रस्तुतियां पेश की गईं!
इस अवसर पर राष्ट्रीय मॉयनॉरिटीज़ कमीशन ग़यूरोल हसन रिज़वी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। साथ ही एमएसडी के वॉइस-कमीश्नर, श्री रहमान शाइब; बॉलीवुड के जाने-माने प्लेबैक सिंगर, श्री पंकज जासवानी; शो-स्टॉपर और इंटरनेशनल सैलिब्रेटी मॉडल, श्रीमति गीता रायक्वाड़ के साथ 3 बार लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स होल्डर, श्री श्रीनाथ दीक्षित ने भी आमंत्रित विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया।
इस समारोह में पेश विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की कोरियोग्रॉफ़ी श्री जयंत द्वारा की गई थी। फ़ैशन कोरियोग्रॉफ़ी की ज़िम्मेदारी श्री जयंत और वसीम के कंधों पर थी। प्रतिभागियों की मनमोहक ड्रैसेज़ सुश्री मिनाज़ के द्वारा की गई थी।