बाल्मीकि मंदिर बड़ा मोहल्ला में सामाजिक समरसता मंच ने होली मिलन का कार्यक्रम किया: अनील जांगड़ा
पलवल। स्नेह, सौहार्द और समरसता के महापर्व होली पर आज सामाजिक समरसता मंच पलवल के कार्यकर्ता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं के साथ बाल्मीकि मोहल्ले में होली मनाने के लिए पहुंचे। “भेदभाव का कहां सवाल, हम सब हिंदू मां के लाल” और “भारत माता की जय” के नारे लगाते हुए, सभी बाल्मीकि भाइयों को गुलाल लगाकर तथा गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दी। बाल्मीकि मंदिर पर जाकर रसिया गाते हुए सभी ने होली डांस किया। उसके बाद उनमें से कुछ लोगों को साथ लेकर अन्य मोहल्ले में रह रहे उनके अन्य भाइयों से मिलने के लिए तथा होली की शुभकामनाएं देने के लिए गए। इस कार्यक्रम में संघ के फरीदाबाद विभाग के सह विभाग कार्यवाह श्रीमान वेद प्रकाश जी, पलवल के सह जिला कार्यवाह श्री भारत जी, द्विखंड प्रचारक श्री सुरेंद्र जी, जिला बौद्धिक प्रमुख श्री सतीश जी, नगर कार्यवाह श्री अजय जी, सामाजिक समरसता गतिविधि के पलवल के संयोजक श्री संजीव जी, सह संयोजक श्री हेमंत जी, पलवल नगर संयोजक श्री गौरव जी व पलवल जिले के मीडिया प्रभारी श्री अनिल कुमार, श्री अमर चन्द जी बाल्मीकि प्रधान संजय बाल्मीकि जी मुख्य रूप से सम्मिलित हुए।पूरा कार्यक्रम अत्यंत उत्साह से भरा हुआ रहा।