स्वर्गीय विक्रम कपूर आत्महत्या केस में एसआईटी गठित की गई

ग्लोबल हरियाणा न्यूज़ /फरीदाबाद : श्रीमान संजय कुमार पुलिस आयुक्त महोदय के द्वारा एसीपी क्राइम श्री अनिल यादव की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की गई है। क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 प्रभारी इंस्पेक्टर विमल, उप निरीक्षक रविंद्र व उप निरीक्षक सतीश होंगे एसआईटी के मेंबर। उपरोक्त केस में एफआईआर में नामजद अब्दुल शहीद को पूछताछ के बाद निलंबित कर, गिरफ्तार कर लिया गया है जिसको कल कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड लिया जाएगा। अभी इस केस में तफ्तीश की जा रही है जिसकी प्रगति के बारे में समय अनुसार आपको अवगत किया जाएगा।