सब पढ़े , आगे बढ़े
प्रवेश उत्सव अभियान के तहत सरकारी विद्यालयों में छात्र संख्या को बढ़ाने हेतु पिंगोड़ विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील कण्वा के दिशानिर्देशनुसार आज फिर प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के तहत सरकारी विद्यालय पिंगोड़ ब्लॉक हसनपुर पलवल के अध्यापकों ने गाँव पिंगोड़ में घर घर जाकर अभिवावकों ,छात्र छात्राओं व आमजन को अपने गाँव पिंगोड़ के सरकारी विद्यालय में ज्यादा से ज्यादा बच्चों को दाखिल करवाने के लिए प्रेरित किया और सरकारी विद्यालय में सरकार द्वारा समय समय पर दी जा रही सुविधाओं के बारे व विद्यालय प्रबंधन द्वारा अपने स्तर पर किये गए प्रयासों के बारे पोस्टर पम्पलेट्स बांटकर अवगत कराया । इस अवसर पर विद्यालय से प्राईमरी विभाग के प्रभारी हैड मास्टर श्री ओम प्रकाश शर्मा की अगुवाई में श्री राजकुमार अध्यापक , श्री वेद पाल अध्यापक , श्री नरेश कुमार अध्यापक , श्रीमती पवित्रा अध्यापिका , श्रीमती सुनीता हिसार अध्यापिका , कक्षा छह से आठ के प्रभारी श्री दिनेश कुमार विज्ञान अध्यापक के मार्गदर्शन में श्री परवीन कुमार अध्यापक आई टी , श्री आकाश कुमार ए बी आर सी , श्री शीशपाल आदि ने घर घर जाकर पम्पलेट्स बांटे और इस मुहिम को सफल बनाने में इनका विशेष योगदान रहा ।