दुकानों को 4-5 घंटे खोलने की परमिशन देना सराहनीय कदम: अंकित गुप्ता

ग्लोबल हरियाणा न्यूज़ / कुरुक्षेत्र / हरजिन्दर शर्मा / 23 मई , 2021 : ऑल इंडिया लॉयर्स फोरम के हरियाणा स्टेट सेक्रेटरी एवं हरियाणा प्रदेश अग्रवाल वैश्य सम्मेलन के जिलाध्यक्ष एडवोकेट अंकित गुप्ता ने सरकार द्वारा लगभग 20-22 दिन से बंद दुकानों को खोलने का फैसला लेने पर सरकार आभार व्यक्त किया है, गौरतलब है कि अंकित गुप्ता ने सरकार व प्रशासन को सभी दुकाने दिन में चार-पांच घंटे अल्टरनेटिव तरीके से खोलने के लिए सुझाव दिया था व अपील की थी, जिससे कि उन लोगों की भी रोजी-रोटी चल सके, क्योंकि उन दुकानदारों को किसी भी तरीके की कोई सहायता उपलब्ध नहीं थी। अंकित गुप्ता ने कहा कि सरकार द्वारा लोक डाउन के नियम में दुकानों को खोलने की परमिशन देने प्रशंसनीय करार है, और कहा कि इस कदम की आज बहुत सख्त जरूरत थी, इससे आम जनता जो मध्यमवर्गीय, छोटे दुकानदार जो कि लगभग पिछले 21 दिन से अपनी रोजी रोटी के लिए तलाश में बैठे थे तो उन्हें सहायता मिल सकेगी
