कांग्रेसी नेत्री ने निकाली विकास पुरुष के दावों की हवा, बताया संवेदनहीन

ग्लोबल हरियाणा न्यूज़ / फरीदाबाद : बल्लभगढ़ से भाजपा के विधायक मूलचंद शर्मा के विकास के दावों की हवा उड़ाते हुए कांग्रेस नेत्री पराग शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ का जो बुरा हाल पिछले 5 सालों में हुआ है, ऐसा कभी नहीं हुआ। क्षेत्रीय विधायक को बिजली चोरी और जनता के पैसे की लूट से ही फुरसत नहीं है, विकास कार्यों की ओर तो वो जब ध्यान देंगे। उक्त वक्तव्य पराग शर्मा ने एक साक्षात्कार के दौरान देते हुए कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है। पानी, बिजली, सीवर एवं सडक़ सभी का शहर में बुरा हाल है, मगर भाजपा विधायक केवल वाहवाही लूटने में लगे हैं। उनको जनता की दु:ख-तकलीफ से कोई सरोकार नहीं है। पराग शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर वो बल्लभगढ़ क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता से कराएंगी और उनके मुख्य मुद्दे लोगों को केवल मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना नहीं होगा। क्योंकि यह सब तो जरूरी चीजें हैं, जो बिना मांगें लोगों को मिलनी चाहिए। इससे अलग हटकर वह महिलाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था करेंगी, बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देंगी, क्रेच, तकनीकी कोर्सों का शुभारंभ ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके। उन्होंने कांग्रेस में संगठन में हुए बदलाव को अच्छा संकेत मानते हुए कहा कि जिस प्रकार से महिला नेतृत्व को कमान दी गई है, उसका बहुत फायदा पार्टी को मिलेगी और कांग्रेस उनके नेतृत्व में प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी ने मुझे जिम्मेदारी दी तो पूर्ण ईमानदारी एवं तत्परता के साथ जी-जान से पार्टी हित में कार्य करूंगी।