मनोहर सरकार की खेल नीति का दूसरे प्रदेश भी कर रहे है अनुसरण : सुरेंद्र तेवतिया
कुश्ती प्रतियोगिता में भाजपा नेता ने पहलवानों से हाथ मिलाकर लिया परिचय
मोहित फतेहपुर व कलुआ दिल्ली के बीच बराबरी पर छूटी 21 हजार की कुश्ती
फरीदाबाद। हर वर्ष की भांति इस बार भी पृथला क्षेत्र के बड़े गांव मोहना में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में फरीदाबाद के विभिन्न क्षेत्रों के साथ-साथ उत्तरप्रदेश के नामी-गिरामी पहलवानों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस प्रतियोगिता में 21 हजार, 11 हजार, 8100, 5100 तथा 2100-2100 की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें 21 हजार की कुश्ती मोहित फतेहपुर व कलुआ दिल्ली के बीच बराबरी पर छूटी। 11 हजार की कुश्ती यश पहलवान और माखन पहलवान के हुई, जिसमें माखन पहलवान ने जीत हासिल की। इसके अलावा 5100 व 3100 की भी कई कुश्तियां आयोजित की गई, जिसमें पहलवानों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 2100 की कुश्ती देव पहलवान मोहना ने जीती। कुश्ती प्रतियोगिता में मुख्यातिथि के रूप में हरियाणा लेबर फेड के पूर्व चेयरमैन एवं पृथला विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेंद्र तेवतिया ने शिरकत करके प्रतियोगी पहलवानों से परिचय लेते हुए उनसे हाथ मिलाया। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता सुरेंद्र तेवतिया ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है, शहरों की तर्ज पर गांवों में खेल स्टेडियम बनवाए जा रहे है, जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी प्रतिभाओं को आगे आने के लिए बेहतर मंच मिल रहे है। उन्होंने कहा कि मनोहर सरकार की बेहतर खेल नीति का ही परिणाम है कि हरियाणा के खिलाड़ी देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाकर मेडल जीत रहे है और हमारे प्रदेश की खेल नीति का अनुसरण दूसरे राज्य भी कर रहे है। श्री तेवतियों ने कुश्ती प्रतियोगिता आयोजन करने वाली कमेटी नरेश पहलवान, हेती बाबू जी, वेदराम पहलवान, सीताराम, शंकर पहलवान, कपिल पहलवान आदि की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह हर छह माह में उक्त प्रतियोगिता आयोजित करके युवाओं में छुपी प्रतिभा को आगे लाने का काम कर रहे है, जिसके लिए वह प्रशंसा के पात्र है। इस अवसर पर प्रतियोगिता आयोजन कमेटी के सदस्य नरेश पहलवान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हरियाणा ही नहीं बल्कि दूर दराज क्षेत्रों के पहलवान भी हिस्सा लेते है और इस प्रतियोगिता का कराने का उद्द्ेश्य ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध करवाना है। इस मौके पर पप्पू सरपंच, पूर्व सरपंच दानी, रामबीर ठेकेदार, युवा समाजसेवी भूपेश रावत, युवा भाजपा नेता संदीप शर्मा पन्हेड़ा, सुरेंद्र हुड्डा, हरीश धनखड़, जोगिंद्र फौजी, नरेंद्र चेयरमैन, हुकम बघेल, लोकेश तंवर, नरेश पहलवान खलीफा, प्रेमी नेता, सुमेर सिंह सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।