पार्षद बीर सिंह नैन के नेतृत्व में नुक्कड़ सभा का आयोजन

ग्लोबल हरियाणा न्यूज़ / फरीदाबाद : एन आई टी 86 के वार्ड 6, 7 और 9 में एक बार फिर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया । पाषर्द बीर सिंह नैन के नेतृत्व में जनसंपर्क किया गया। इसमे भाजपा सरकार की रीति नीति के बारे में लोगो को जानकारी दी गई ।अबकी बार फिर मनोहर सरकार के मिशन को लेकर श्री मनोहर लाल खट्टर को दोबारा मुख्यमंत्री बने और एक बार फिर प्रदेश में भाजपा का सिक्का कायम हो उसके लिए सभी को जोरो शोरो से तैयार रहने की बात कही गई ।भाजपा में ज्यादा से ज्यादा लोगो को सदस्यता दिलाने के लिए प्रेरित भी किया । लोकसभा के चुनाव में नवनिर्वाचित सासंद कृष्ण पाल गुर्जर को भारी मतों से विजयी बनाने के लिये सभी को धन्यवाद किया।इस जनसंपर्क में इस दौरान चैयरमैन बाबूलाल, नेम चंद जी, मुरारी लाल जी ,प्रेमसिंग्ग सुभाष जी ,कमल अग्रवाल, सुभाष नैन अशोक अग्रवाल व तेजबीर भड़ाना रहे। क्षेत्र की जनता ने एक सुर में अपना सर्मथन दिया और यह भी कहा की अगर भाजपा की टिकट मिली तो हम लोग पूरे तन मन धन से आप के साथ है।