डिवाइजन चैरिटेबल ब्लड बैंक फरीदाबाद के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन

ग्लोबल हरियाणा न्यूज़ / फरीदाबाद / हरजिन्दर शर्मा / 14 जून, 2021: सोमवार को वेदांत विज ने अपना जन्मदिन थैलेसीमिक बच्चों के साथ डिवाइन थैलेसीमिक ट्रांसफ्यूजन सेंटर में कैक काटकर मनाया। इस मौके पर डिवाइजन चैरिटेबल ब्लड बैंक फरीदाबाद के सहयोग से रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर उपस्थित बच्चों को उपहार भी वितरित किए गए। इस अवसर पर समाजसेवी तेजवंत सिंह बिट्टू, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार, अजय नाथ, बन्नूवाल बिरादरी के अध्यक्ष राजेश भाटिया, वेद भाटिया, सतपाल सिंह, जितेंद्र सिंह, विमल खंडेलवाल, सार्थक नागपाल व बंटी गोसाईं, संजय भाटिया, अशोक अरोड़ा, पं. विनोद शर्मा, जगजीत कौर पन्नू, अजीत कौर रंधावा, परशितम गोयल, स्वामी चांडोक गोयल, पॉनून चांडोक, डा. मुकेश प्रसाद शर्मा तथा आरश गुप्ता आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस मौके पर समाजसेवी तेजवंत सिंह बिट्टू ने कहा कि रक्त को मशीनों द्वारा उत्पन्न नहीं किया जा सकता, इसलिए जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हरेक स्वस्थ मनुष्य का फर्ज है कि वह रक्तदान कर दूसरे मनुष्य की जान बचाए। उन्होंने कहा कि रक्तदान हर वह व्यक्ति कर सकता है जिसकी उम्र 18-60 वर्ष हो, वजन 45 किलोग्राम से अधिक हो, होमोग्लोबिन 12.5 ग्राम से अधिक हो, नियमित तौर पर दवाइयां का सेवन न करता हो आदि। उन्होंने सभी से अपील की कि हमें महापुरुषों की जयंती, शहीदी दिवस, बुजुर्गों की पुण्यतिथि, बच्चों के जन्मदिन तथा माता पिता की शादी की सालगिरह पर रक्तदान करके किसी जरूरतमंद को रक्त मुहैया कराते हुए उसका जीवन बचाना चाहिए।
आयोजकों ने सभी नागरिकों का आह्वान किया कि हम वर्ष में 3-4 बार रक्तदान करते हुए घातक बीमारियों के मरीज, प्रसव के दौरान गर्भवती महिला, दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति, थैलेसीमिया पीडि़त बच्चे को रक्त मुहैया कराते हुए उनके जीवन को बचा सकते हैं।
