नेहरू महाविद्यालय की छात्राओ ने निकाली पॉलिथीन विरोध रैली

ग्लोबल हरियाणा न्यूज़ / फरीदाबाद : प. जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय की एन. सी. सी. के बालक व बालिकाओं ने पॉलिथीन का इस्तेमाल न कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश देते हुए एक रैली निकाली जिसे महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रीता कौशिक जी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, इस मौके पर प्राचार्या जी के साथ महाविद्यालय की एन.सी.सी. यूनिट एवं रैली का संचालन कर रहे लेफ्टिनेंट विमल गौतम, डॉ. रामलाल जी, श्री रावत जी, डॉ. नीलम, डॉ. प्रतिभा एवं एन.सी.सी महिला विंग की डॉ. वीना भी मौजूद रहे।यह रैली पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती हुई महाविद्यालय से शुरू होकर, सेक्टर 16-A, दौलताबाद, अजरौंदा होती हुई वापिस महाविद्यालय पहुंची जहां पर प्राचार्या जी ने अपने कथन से विद्यार्थियों को *पर्यावरण है तो हम हैं* का संदेश दिया वहीं रैली के संचालक लेफ़्टिनेंट विमल गौतम ने विद्यार्थियों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने और पॉलीथिन का प्रयोग न करने का संदेश दिया। इस रैली में एन.सी.सी नेवल इकाई के करीब 50 कैडेट्स ने भाग लिया।