विधायक ललित नागर ने इन युवाओं को आशीर्वाद देकर रवाना किया

ग्लोबल हरियाणा न्यूज़ / फरीदाबाद : देश की आन बान शान है आज के नौजवान, यह युवक है पंकज बॉस, जोकि छत्तीसगढ़ की तहसीम अंबर युवती के साथ कन्याकुमारी से लेकर लेह लद्दाख की ऊंची वादियों तक साइकिल से यात्रा कर रहा है और संदेश दे रहा है कि हम पर्यावरण को साफ रखें और निस्वार्थ भाव से एक दूसरे की मदद के लिए हाथ बढ़ाएं, पंकज बास के पिता लखपत मास्टर प्रमुख समाज सेवी हैं और फरीदाबाद के प्रत्येक अच्छे कार्य में अपना योगदान देते हैं, आज मैंने एवं तिगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक ललित नागर ने इन युवाओं को आशीर्वाद देकर आगे के लिए रवाना किया, जहां से यह साइकिल पर लेह लद्दाख तक पहुंचेंगे, मैं देश के सभी युवाओं से अपील करता हूं कि आप भी देश हित में कोई निर्णय लेकर इस देश को बचाने के लिए अपने अपने स्तर पर इन युवाओं की तरह काम करें, तो हमारा देश एक बेहतर देश बन सकेगा, निवेदक विजय कौशिक मीडिया प्रभारी हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी