पेड़-पौधों के बिना नहीं है जीवन की कल्पना– एडवोकेट अंकित गुप्ता

ग्लोबल हरियाणा न्यूज़ / कुरुक्षेत्र / हरजिन्दर शर्मा / 25 जून, 2021 : ऑल इंडिया लॉयरस फौरम के हरियाणा स्टेट सेक्रेट्री व जिला कष्ट निवारण समिति के निवर्तमान सदस्य एडवोकेट अंकित गुप्ता ने कहा कि आज हम लोग अपने भौतिक सुख-सुविधाओं के लिए जंगल काटकर इस धरती को पेड़ विहीन बना रहे हैं, जबकि पेड़ पौधे लगाने से हमें तो आक्सीजन मिलती ही है तथा पशु पक्षी व अन्य जीव-जंतु भी खुश होते हैं । गुप्ता ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि के कारण प्रदूषण बढ़ने लगा है व पेड़ पौधों की कमी के कारण ही ग्लोबल वार्मिंग की समस्या बढ़ रही है, जिसे कम करने के लिए वृक्षारोपण ही महत्वपूर्ण जरिया है । आज अंकित गुप्ता अपने जन्मदिवस के अवसर पर पौधा रोपण कर अपने विचार रख रहे थे, गुप्ता ने कहा कि इस कोरोना काल में तो हम देख भी रहे हैं कि हमें ऑक्सीजन के लिए भी दर-दर भटकना पड़ रहा है इसलिए जितना हो सके हमें अपने आस पास पेड पौधे लगाने चाहिए, क्योंकि पेड़ पौधों के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। पेड़-पौधे ही पर्यावरण के रक्षक होने के साथ उनको स्वच्छ भी बनाते हैं। गुप्ता ने बताया कि बारिश में मानसून का समय पेड़ पौधे लगाने के लिए सर्वोत्तम समय है। इस अवसर पर श्रीकृष्ण श्रद्धा सहयोग समिति के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता, सीमा गुप्ता, सपना सिंगला, निशू गुप्ता, अशोक कुमार, आंशिका, सार्थक, आराध्या व आदित्य उपस्थित रहे।
